Tablighi Jamat: पर ईडी का शिकंजा, शुरू ताबड़तोड़ छापेमारी, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली. (Tablighi Jamat) तबलीगी जमात केस से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ईडी ने तबलीगी जमात से जु़ड़े 20 जगहों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम ने दिल्ली में सात जगहों , मुंबई में पांच जगहों, अंकेश्वर में एक जगह और कोच्चि में तीन जगहों पर छापेमारी की. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक एविडेंस सीज
(Tablighi Jamat) बताया जा रहा है कि देशभर के 20 ठिकानों से तबलीगी जमात की फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सीज़ किए गए हैं. ईडी की टीम ने दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में भी छापेमारी की है.
गौरतलब है कि ईडी ने मौलाना साद समेत पांच लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. जिसमें ईडी फंडिग से जुड़ी जांच में जुटा है. ईडी ने मौलाना साद के चार सहयोगियों से पूछताछ भी की थी.
क्राइम ब्रांच ने दर्ज की थी FIR
(Tablighi Jamat) गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 31 मार्च को मौलाना साद और तबलीगी जमात के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. यह एफआईआर लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करते हुए धार्मिक आयोजन में लोगों की भीड़ जमा करने के मामले में दर्ज की गई थी.