Jammu वायुसेना स्टेशन के पीछे ड्रोन हमले का शक, एनआईए और एनएसजी की टीम पहुंची, जांच जारी

नई दिल्ली। जम्मू (Jammu) वायुसेना स्टेशन के तकनीकी एरिया में हुए हादसे के पीछे ड्रोन से आईईडी गिराए जाने का शक जताया जा रहा है। जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीम एयरफोर्स स्टेशन पहुंच चुकी है। इसमें आतंकी एंगल भी सामने आ रहे हैं। हालांकि, हंमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। क्योंकि अभी भी जांच चल रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं एयरफोर्स स्टेशन पर ही कुछ ऐसा तो नहीं हुआ, जिस वजह से धमाका हो गया हो। हमले के अंदेशे के चलते अम्बाला, पठानकोट और अवंतिपुरा एयरबेस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
गौरतलब है कि रविवार सुबह दो हल्के विस्फोट हुए। हालांकि इनमें किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है। वायुसेना के अनुसार इनमें से एक धमाके के कारण एक इमारत को कुछ नुकसान पहुंचा है, जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ।
वायुसेना ने कहा है कि किसी भी उपकरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रशासनिक एजेंसियों के साथ मिलकर घटना की जांच की जा रही है।
उधर सूत्रों के अनुसार विस्फोटों में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।