देश - विदेश

Corona: चंडीगढ़ में भी डेल्टा वैरिएंट की एंट्री, हरियाणा और पंजाब में भी हुई पुष्टि, इधर गुजरात सरकार अलर्ट पर

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) का डेल्टा प्लस वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. देश में कुल 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. आठ सबसे अधिक प्रभावित राज्य को केंद्र ने चिट्ठी लिखकर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है. चंडीगढ़ में भी डेल्टा वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. इसके अलावा पंजाब में 2 और हरियाणा में डेल्टा वैरिएंट के एक मामले सामने आये हैं.

(Corona) गुजरात के वड़ोदरा और सूरत में भी डेल्टा वैरिएंट के केस मिले हैं. जिसमें महिला और एक पुरुष शामिल है, डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद गुजरात सरकार अलर्ट पर हैं,   

(Corona) गुजरात सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने राज्य में सर्विलांस करना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटो में गुजरात मे कोरोना के 123 नए केस मिले हैं. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वहां कोरोना के 4416 एक्टिव केस बचे हैं और महज 38 कोरोना मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं.

Related Articles

Back to top button