Sushant Case: सुशांत की मौत हत्या या आत्महत्या?…AIIMS ने सौंपी सीबीआई को रिपोर्ट

मुंबई। (Sushant Case) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत फाउल प्ले नहीं है, ये आत्महत्या का मामला है. कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट शेयर की थी. (Sushant Case) AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखकर करेगा.
Jagdalpur: जब प्रशासन के आदेशों की लोगों ने की अवेहलना! ..तो लगा झटका, देखें वीडियो
इन सामानों की चल रही जांच
(Sushant Case) एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कैनन कैमरा और दो मोबाइल फोन सीज किए गए थे जिनकी जांच अभी चल रही है. अब तक की पड़ताल की बात करें तो सीबीआई कुल 20 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है जो इस मामले में आरोपी थे. जांच में अभी सभी आयाम पूर्णतः खुले हुए हैं.