क्राईम

Sushant Case: मुंबई के वॉटर स्टोन होटल में आखिर 2 महीने तक क्यों रुके थे सुशांत?..अब CBI करेंगी पड़ताल

मुंबई। (Sushant Case) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम की नजर अब मुंबई के वॉटर स्टोन होटल-क्लब पर  टिकी है. सीबीआई की टीम ने बीते सोमवार को होटल के मैनेजर से पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई होटल पहुंचकर सुंशात के रुकने से लेकर उनसे कौन-कौन उस वक्त मिलने आता था. इसकी जानकारी जुटी रही है. वहीं परिवार ने आरोप लगाया है कि इस होटल में आने के बाद सुशांत सिंह अपने परिवार के कनेक्शन में नहीं थे.

(Sushant Case)होटल वॉटर स्टोन होटल-क्लब के सीसीटीवी के बारे में सीबीआई ने कई जानकारियों जुटाई है. होटल में रिया चक्रवर्ती, स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी को लेकर आई थी. महेश जोशी ने सुशांत की स्प्रिचुअल हीलिंग की थी. स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी से भी अब सीबीआई पूछताछ करेगी.

 Pulwama attack: एनआईए ने तैयार की 13,500 पन्ने की चार्जशीट, कई खुंखार आतंकियों के नाम शामिल, जानिए

(Sushant Case)सीबीआई के पास कई सवाल हैं, जिनका जवाब जानने की कोशिश की जा रही है. पहला सवाल इस होटल में सुशांत आखिर दो महीने तक क्यों रुके? दूसरा सवाल- किसके कहने पर रुके? तीसरा सवाल- फ्लैट में भूत प्रेत का सच क्या है?

 

 

 

Related Articles

Back to top button