क्राईम

Sushant Case: एक्शन में सीबीआई…..कल रिया से होगा सवाल जवाब!..पढ़िए पूरी खबर

मुंबई। सुशांत केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ताबड़तोड़ एक्शन में हैं. सीबीआई द्वारा कल रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए रिया चकवर्ती को CBI ने समन भी भेजा है.

रिया चकवर्ती पर लगे कई आरोप

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगे हैं. सुशांत के पिता केके सिंह की FIR में  रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन पर ब्लैकमेलिंग से लेकर सुशांत को धोखा देने तक की बात कही गई है. इसके साथ ही  रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप केके सिंह ने किया है. इसके अलावा सुशांत के पिता ने यहां तक कहा था कि रिया ने सुशांत को परिवार से अलग करने की कोशिश की थी. अब इन सभी पहलुओं पर सीबीआई रिया से सवाल-जवाब कर सकती है.

इस समय ये पूरा केस रिया चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जो कि रिया चकवर्ती की मुसीबत बढ़ा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रिया चकवर्ती से दो बार पूछताछ की. इस दौरान ईडी ने रिया से कई तरह के सवाल पूछे हैं. फिर भी ईडी रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखी है.

तीसरे दिन जबरदस्त एक्शन में CBI

सुशांत सिंह केस में सीबीआई अपनी जांच के तीसरे दिन भी जबरदस्त एक्शन में दिखी. न सिर्फ सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और दीपेश सावंत से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई बल्कि दूसरे दिन सीबीआई की टीम इन्हें साथ लेकर सुशांत के फ्लैट पर पहुंची. कल सीबीआई के क्राइम सीन रीक्रिएशन पर फॉरेंसिक टीम को कुछ दुविधा हुई लिहाजा एक बार से क्राइम सीन रीक्रिएट करने का फैसला लिया गया है.

Chhattisgarh: राज्य के भीतर और दूसरे प्रदेश के लिए ई-पास की अनिवार्यता खत्म! राज्य सरकार ने लिया फैसला

सीबीआई ने तीन दिन में क्राइम सीन रीक्रिएट करने के साथ उस दिन घर में मौजूद लोगों से कई बार कड़ी पूछताछ की है. सीबीआई को सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज के बयानों में विरोधाभास मिला है. अब अगला नंबर रिया का है जिन्हें जल्द सीबीआई बुलाने वाली है. देखें देश तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

 

 

Related Articles

Back to top button