देश - विदेश
Corona in School: 15 स्कूली छात्र संक्रमित, 340 लोगों का कोरोना टेस्ट, स्कूल के अन्य स्टाफ की भी जांच

नासिक। (Corona in School) महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी तालुका के मुंढेगाव आश्रमशाला मे 15 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं. आश्रम 300 छात्र पढ़ते हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले बुखार आया था. जिसके बाद उनका कोरोना जांच कराया गया. जिनमें 15 छात्र संक्रमित मिले, बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से आश्रम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों समेत 340 लोगों का कोरोना टेस्ट किया है. एहतियात के तौर पर स्कूल के अन्य स्टाफ की भी जांच की गई है.
वहीं (Corona in School) नासिक शहर में 1 से 7वीं कक्षा की ऑफलाइन क्लासेस के लिए स्कूल 13 दिसंबर, 2021 से खोले जाएंगे. छात्र कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाओं शामिल होंगे. एजेंसी के अनुसार कम से कम 60 प्रतिशत माता पिता ने ऑफलाइन क्लास शुरू करने की मंजूरी दी है.