Surajpur: कॉलेज में युवक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद पर किया फायर, मौके पर ही मौत, युवती की हालत गंभीर

सूरजपुर। सहेलियों के साथ कॉलेज में खड़ी छात्रा को एक युवक ने गोली मार दिया। घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित प्रेम नगर कॉलेज का है। छात्रा जब अपनी सहेलियों के साथ खड़ी थी, उसी दौरान युवक वहां पहुंचा। युवती पर गोली चला दी। फिर खुद को गोली मार ली। घटना में युवक की मौत हो गई। जबकि छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 10 बजे की है। युवक का नाम संजय भगत है। युवक ने छात्रा के साथ खड़ी उसकी सहेलियों कुछ बात करने का कहकर दूर हटने को कहा। जैसे ही वे सब दूर हटी, कट्टा निकालकर युवक ने युवती पर गोली चला दी। गोली मारने के बाद फिर अपने सिर पर गोली मार ली। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।