सूरजपुर

Surajpur: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने थप्पड़ मार SDM की हरकतों का बताया गैरजिम्मेदाराना, इधर ग्रामीणों में भय का माहौल

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले में थप्पड़ की गूंज अभी शांत होती नहीं दिख रही है। एक के बाद एक वायरल वीडियो के सामने आने व कलेक्टर रणबीर शर्मा और कोतवाली टीआई बसंत ख़लखो के ख़िलाफ़ कार्यवाही के बाद थप्पड़बाज एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का एक 12 वीं के छात्र को थप्पड़  मारते वायरल वीडियो ने SDM के लिए मुसीबतें बढ़ा दी है।  केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने SDM की हरकत को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए सरकार से कार्यवाही करने की बात की है। तो वही आम लोगों में भी अब कार्यवाही नहीँ होने से नाराज़गी बढ़ गई है। भैयाथान में पदस्थ SDM के कारनामों से वहाँ के ग्रामीण भयभीत हैं। अब तक कार्यवाही नही होने से सोशल मीडिया में भी लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है।  SDM की बारी कब आएगी। थप्पड़ कांड से छत्तीसगढ़ सहित सूरजपुर जिले का नाम खराब हुआ है। ऐसी घटनाओं के सामने आने व दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने से लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी बढ़ती है हालांकि नए कलेक्टर से भी लोगों ने कार्यवाही की आस लगा रखी है।

Related Articles

Back to top button