Surajpur: 2 दिन के भीतर हाथी के दो शावकों की मौत, सकते में वन विभाग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने

अंकित सोनी @सूरजपुर। (Surajpur) जिले के तमोर पिंगला अभ्यारण स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में फिर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी है।
दो दिनों के भीतर 2 हाथी के शावक की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल एक के बाद एक हाथी के बच्चे की मौत होने से वन विभाग भी सकते में है। दोनो मृत हाथी के बच्चो का नाम लक्ष्मण और रेवा है। जिनकी उम्र तकरीबन 19 महीने थी।
Surajpur : खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, रेत खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर सहित 1 जेसीबी जप्त
(Surajpur) वही पशु चिकित्सको की टीम ने मौके पर पहुँच शावकों का पोस्टमार्टम किया है। चिकित्सको के मुताबिक वायरल इंफेक्शन के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। अभ्यारण के वन अधिकारी मौके पर मौजूद है। (Surajpur) ऐसे में दो दिनों में दो हाथियो के मौत की जानकारी के बाद सूरजपुर वनमण्डल में हाथियों के सतत निगरानी के लिए डीएफओ ने मैदानी अमलो को विशेष दिशा निर्देश देने की बात कही है।