सूरजपुर

Surajpur: ये कश्मीर नहीं बल्कि सूरजपुर की है सड़के…..खेत से लेकर रोड तक बिछी बर्फ की सफेद चादर..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में बीती रात से मौसम ने अचानक करवट ली है। ऐसी ही तस्वीर सूरजपुर से सामने आई है। सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। ऐसा लग रहा है कि यह सूरजपुर नहीं बल्कि कश्मीर की सड़के हो। लेकिन बीती रात सूरजपुर जमकर ओलावृष्टि हुई। इसकी वजह से ठिठुरन वाली ठंड भी बढ़ गई है। खेत से लेकर सड़कों तक बर्फ की मोटी सी चादर की परत जम गई है। बर्फीले इलाके जैसा पूरा नजर आ रहा है।

बता दें कि राजधानी रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश में बीती रात से बारिश हो रही है। शाम को अधड़ के साथ बारिश शुरू हुई। रात 8 बजे से 11 बजे तक बूंदाबादी हुई। लेकिन फिर रात से बारिश तेज हो गई है। और बादल सुबह तक बरस रहे हैं। अचानक हुई बारिश और बदले मौसम को देखकर मानसून की याद आ गई है।

Jagdalpur: कैमरे में कैद हुई बाघों की तस्वीर, भोपालपट्टनम, बंडलवागू नाले के पास दिखी मौजूदगी

किसानों की चिंता बढ़ी

अचानक हुई बारिश से किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है। गेहूं के लिए बारिश अच्छी है। लेकिन अरहर, चना और सब्जियों के लिए यह मुसीबत पैदा कर सकती है। इधर धान खरीदी केंद्रों में कई हजार क्विंटल धान भीग गए हैं।

Related Articles

Back to top button