सूरजपुर

Surajpur: कील पर रस्सी के सहारे लटकी मिली महिला की लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले से सटे गांव जूर में उस समय सनसनी फैल गयी। जब गांव की 40 वर्षीय महिला का शव उसके घर पर रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

(Surajpur) बता दें कि यह पूरा मामला बसदेई चौकी के जुर गाँव का है। जहां 40 वर्षीय चरकी साहू  अपने परिवार के साथ रहती थी। (Surajpur) तड़के आज उसका शव दीवार की कील से बंधी एक पतली सी रस्सी में लटकता हुआ मिला। पुलिस द्वारा यह आशंका जताई जा रही है, शव को दीवार के सहारे लटकाया गया हो। महिला का शव पूरी तरह से जमीन से टिका था। जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का अपनी भाई और भाभी से आए दिन झगड़ा होता था। इधर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच में जुटी है। फिलहाल बसदेई पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button