Uncategorized
Bijapur: फिर हुआ विस्फोट, जंगल जाते वक्त फटा IED बम, ग्रामीण आए चपेट में..बुरी तरह घायल हुए ग्रामीण

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी प्रेशर बम की चपेट में 2 ग्रामीण आ गए। जिसमें 1 को मामूली चोट आई है। दूसरे के पैर और कमर में गंभीर चोट आई है।
(Bijapur) 2 ग्रामीणों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण बांस लेने जंगल की ओर गये थे।
(Bijapur) इसी दौरान हादसा हुआ है। गंगालूर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। गंगालूर थानाक्षेत्र के नैनपाल गांव का मामला है।
Marwahi By Election: वोटिंग के अंतिम समय क्यों रोकना पड़ा इस मतदान केंद्र में मतदान..पढ़िए