देश - विदेश

National: बड़े घर से काम कर रहे… बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं? … प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

नई दिल्ली। (National) प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह साफ निर्देश दे कि स्कूल खुले हैं या बंद.

Bhilai नगर निगम के 70 वार्डों की सूची कांग्रेस ने की जारी, देखिए

(National) दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील दी. कोर्ट ने आगे कहा, ‘दिल्ली की तरफ से कौन पेश हो रहा है? सिंघवी हमने आपके बयानों को गंभीरता से लिया। आपने कई दावे किए हैं। आपने कहा कि आपने स्कूल बंद कर दिए हैं, लेकिन सभी स्कूल बंद नहीं हैं. 3 साल और 4 साल के बच्चे स्कूल जा रहे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से वकील सिंघवी ने अपनी दलील दी है.

Bilaspur मंडल की ये ट्रेने 10 दिसंबर तक रहेगी रद्द, जानिए क्यों

(National)  दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीजेआई ने कहा, ‘हम औद्योगिक और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं। आप हमारे कंधों पर रखकर बंदूक नहीं चला सकते, आपको कदम उठाने होंगे। स्कूल क्यों खुले हैं? हमारे भी बच्चे और नाती-पोते हैं. हम आपको 24 घंटे का समय दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप इसपर गंभीरता से विचार करें और समाधान निकालें।’

बता दें कि , दिल्ली-नोएडा में प्रदूषण का कहर जारी है. दिल्ली में गुरुवार को भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही.

Related Articles

Back to top button