
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. हत्याकांड में छुरा थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर ने सक्रियता दिखाते हुये कल ग्राम मोगरा में हुए घटना में मृतक राजेश नागवंशी की हुए हत्या को सुलझाने में सफलता हासिल करते हुए हत्या का खुलासा किया है ।
बताया गया कि मामला जमीन बंटवारे को लेकर झगडा विवाद करते हुये मृतक राजेश नागवंशी को हत्या करने की नियत से लकड़ी के डण्डा से प्राण घातक हमलाकर उनके ही बेटे आरोपी यशवंत नागवंशी हत्या कर गांव से फरार हो गया था । जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देशन पर गठित विशेष टीम के द्वारा आरोपी को ग्राम चुरकीदादर से लगे नुआपाड़ा उड़ीसा के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा घटना स्थल से जप्त किया गया । आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।