सुकमा
Sukama: नक्सलियों ने 8 से 10 वाहन को किया आग के हवाले, सुबह मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

सुकमा। (Sukama) नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। इससे पहले देर रात नक्सलियों मे सुकमा में 8 से 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर आज सुबह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। जानकारी के अनुसार ऐर्राबोर कोन्टा के बीच नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।
इधर सुकमा (Sukama) जिले के दोरनापाल इलाके में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सड़क की रेलिंग को तोड़कर सड़क पर डाल दिया। (Sukama) इस घटना से इलाके में दहशत है। फिलहाल नक्सलियों की इस हरकत से सुरक्षाबल अलर्ट हो गई है।