दुर्ग

Bhilai: संकट की घड़ी में गैर जिम्मेदाराना हरकत! जो देश भर में कर रहा ऑक्सीजन की सप्लाई, भिलाई स्टील प्लांट में टला बड़ा हादसा

भिलाई। (Bhilai) जब देश ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है तो छत्तीसगढ़ का भिलाई स्टील प्लांट रोजाना 265 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है. संकट की इस घड़ी में कर्मचारियों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत की है. (Bhilai) इस हरकत की वजह से आज ऑक्सीजन की सप्लाई तो ठप पड़ती. साथ ही बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी.

(Bhilai) इसके बाद टूल डाउन कर आंदोलन करने वाले कर्मचारि‍यों के खिलाफ प्रबंधन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रबंधन के अनुसार, कुछ कार्मिकों ने एसटीजी 4 के कंट्रोल रूम के अंदर घुसकर स्टीम टर्बो जनरेटर 4 ईकाई का पूरा ऑपरेशन जबरदस्ती बंद कर दिया था.

बॉयलर प्रेशर बढ़ जाने की इसके सभी सेफ्टी वॉल खुल गए. इसके कारण 22.5 मेगा वॉट पावर जनरेशन बंद हो गया. एसटीजी 4 के बंद हो जाने से ऑक्सीजन प्लांट में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती, लेकिन समय रहते उचित कदम उठा लिया गया. इसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए संयंत्र प्रबंधन ने कडा रूख अपनाते हुए कार्रवाई की है.

इस कार्रवाई के तहत 4 कार्मिकों के खिलाफ FIR करने पुलिस को पत्र लिखा गया है. वहीं 13 कार्मिकों को सस्पेंड किया गया है. इसके अतिरिक्त 19 कार्मिकों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. कोविड 19 की राष्‍ट्रीय आपदा के दौरान कार्मिकों की इस तरह की हड़ताल को प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए अनुशास्नात्मक कार्रवाई की है.

बड़ा संकट टला:

एसटीजी-4 के बंद होने से संयंत्र में सुरक्षा का संकट खड़ा होने की संभावना थी. यदि सेफ्टीवॉल समय पर नहीं खुलते तो ब्लास्ट फर्नेस को जाने वाले स्टीम पाइप लाइन के फटने की संभावना बन जाती है, जिससे ब्लास्ट फर्नेस-5, ब्लास्ट फर्नेस-7 तथा ब्लास्ट फर्नेस-8 के बंद होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती और भयंकर रूप से उत्पादन प्रभावित होने के साथ ही जान-माल की हानि भी होने की संभावना थी, लेकिन समय रहते इसे संभाल लिया गया.

Bhilai: संकट की घड़ी में गैर जिम्मेदाराना हरकत! जो देश भर में कर रहा ऑक्सीजन की सप्लाई, भिलाई स्टील प्लांट में टला बड़ा हादसा

भिलाई। (Bhilai) जब देश ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है तो छत्तीसगढ़ का भिलाई स्टील प्लांट रोजाना 265 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है. संकट की इस घड़ी में कर्मचारियों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत की है. (Bhilai) इस हरकत की वजह से आज ऑक्सीजन की सप्लाई तो ठप पड़ती. साथ ही बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी.

(Bhilai) इसके बाद टूल डाउन कर आंदोलन करने वाले कर्मचारि‍यों के खिलाफ प्रबंधन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रबंधन के अनुसार, कुछ कार्मिकों ने एसटीजी 4 के कंट्रोल रूम के अंदर घुसकर स्टीम टर्बो जनरेटर 4 ईकाई का पूरा ऑपरेशन जबरदस्ती बंद कर दिया था.

बॉयलर प्रेशर बढ़ जाने की इसके सभी सेफ्टी वॉल खुल गए. इसके कारण 22.5 मेगा वॉट पावर जनरेशन बंद हो गया. एसटीजी 4 के बंद हो जाने से ऑक्सीजन प्लांट में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती, लेकिन समय रहते उचित कदम उठा लिया गया. इसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए संयंत्र प्रबंधन ने कडा रूख अपनाते हुए कार्रवाई की है.

इस कार्रवाई के तहत 4 कार्मिकों के खिलाफ FIR करने पुलिस को पत्र लिखा गया है. वहीं 13 कार्मिकों को सस्पेंड किया गया है. इसके अतिरिक्त 19 कार्मिकों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. कोविड 19 की राष्‍ट्रीय आपदा के दौरान कार्मिकों की इस तरह की हड़ताल को प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए अनुशास्नात्मक कार्रवाई की है.

बड़ा संकट टला:

एसटीजी-4 के बंद होने से संयंत्र में सुरक्षा का संकट खड़ा होने की संभावना थी. यदि सेफ्टीवॉल समय पर नहीं खुलते तो ब्लास्ट फर्नेस को जाने वाले स्टीम पाइप लाइन के फटने की संभावना बन जाती है, जिससे ब्लास्ट फर्नेस-5, ब्लास्ट फर्नेस-7 तथा ब्लास्ट फर्नेस-8 के बंद होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती और भयंकर रूप से उत्पादन प्रभावित होने के साथ ही जान-माल की हानि भी होने की संभावना थी, लेकिन समय रहते इसे संभाल लिया गया.

Related Articles

Back to top button