Suicide: खेत में काम करने गए थे परिजन, इधर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, पसरा मातम

लाला उपाध्याय@डभरा। (Suicide) जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में (20) वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब परिजन खेत में काम करने के लिए गये थे. तभी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Ambikapur: कार से कर रहे थे अवैध शराब की तस्करी, अब पहुंचे जेल के सलाखों के पीछे, पढ़िए पूरी खबर
(Suicide) घटना आज सुबह की है। घर मे छोटी बहन भारती के साथ में थी। मगर छोटी बहन भारती माली पड़ोस के घर में घूमने गई थी। कुछ समय बाद छोटी बहन घूम कर घर पहुंची तब देखा कि उसकी बहन मियार पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना तत्काल मोहल्ले वासियों के द्वारा ग्राम के सरपंच और कोटवार को दी गई। फिर सूचना खेत मे काम करने गए परिवार को दी गई। (Suicide) जिसके बाद मृतक के पिता ने थाने पहुंचकर आत्महत्या की सूचना दी। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को मियार से उतारा गया. मौके पर शव कि पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया।