देश - विदेश

Suicide: ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश, सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी

नई दिल्ली। ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है. मामला गुरुवार रात करीब 10 बजे का है. जब कांता प्रसाद ने शराब के नशे में नींद की गोलियां खा ली. कांता प्रसाद को देर रात में ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, (Suicide) अभी बाबा कांता प्रसाद खतरे से बाहर हैं. पुलिस को इस बारे में अस्पताल से ही जानकारी मिली है.

 जानकारी के मुताबिक 80 साल के कांता प्रसाद को देर रात सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया था. कांता प्रसाद ने शराब पी थी और नींद की गोलियां खा ली थीं. कांता प्रसाद के बेटे का बयान ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

हाल ही में यूट्यूबर गौरव वासन (youtuber gaurav vasan) एक बार फिर कांता प्रसाद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और बाबा से अपने सभी गिले-शिकवे दूर कर लिए थे. दरअसल, गौरव पर लगाए गए आरोपों के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा का ढाबा पर जाना बंद कर दिया था, जिसके बाद कांता प्रसाद ने माफी भी मांगी थी.

ऐसे में गौरव वासन ने वहां पहुंचकर सभी गिले-शिकवे दूर किए थे और कहा था कि माफ करने वाला हमेशा ही बड़ा होता है. लेकिन अब इस मुलाकात के कुछ दिन बाद ही कांता प्रसाद के आत्महत्या करने की कोशिश की बात सामने आई है.

Related Articles

Back to top button