suicide attempt: फांसी के फंदे पर झूले प्रेमी- प्रेमिका….फिर जो हुआ…..इलाके में फैली सनसनी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (suicide attempt) जिले में बंदिशो के चलते साथ जीने के बजाय एक साथ मरने की ख्वाहिश लेकर एक प्रेमी जोड़ा खुदकुशी करने के इरादे से गंगरेल खिड़कीटोला के जंगल में आये,लेकिन यंहा पर किस्मत ने दगाबाज कर दिया। फांसी लगाने के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि फांसी का फंदा टुटने से प्रेमी का जान जाते जाते बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रूद्री पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Cm’s press conference: मुख्यमंत्री का बयान, सिंधिया को कहा बिकाऊ, एक बिकाऊ को एयर इंडिया को बेचने की जिम्मेदारी

(suicide attempt) प्रेमी ने राकेश मंडावी ने बताया बालोद जिले के अपने ही ग्राम के चिटौद निवासी पूर्णिमा मंडावी दोनो एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करना भी चाहते थे , किन दोनो एक ही गोत्र के होने के चलते परिवार वालो ने शादी से इंकार कर दिया। ऐसे में दोनो ने साथ जीने के बजाय एक साथ आत्महत्या करने ले लिए सोचा। (suicide attempt) जिसके बाद दोनो 9 जुलाई को गंगरेल मानव वन से कुछ दूर खिड़की टोला के जंगल में पहुंचे जंहा एक पेड़ में दोनो ने फांसी का फंदा लगाया और उसमें झूल गए,। इस दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, लेकिन फांसी के फंदे ने प्रेमी के साथ दगाबाज कर दिया। फांसी का फंदा टूटने से प्रेमी नीचे गिर गया और दूसरी बार फांसी लगाने की कोशिश कर था। इस बीच प्रेमिका को तड़पता हुआ देखकर उसका इरादा बदल गया और वंहा से भाग कर जगदलपुर के लिए निकल गया,

Supreme Court issues notice to UP government: यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने जारी नोटिस, अगली सुनवाई 16 जुलाई को…कोरोना काल में कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले फैसले पर SC सख्त

वही बुधवार को सुबह प्रेमी ने राकेश रूद्री थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घटना को करीब 5 दिन होने के कारण लाश सड़ कर नीचे गिर गया था। रूद्री पुलिस का कहना है कि मृतिका के प्रेमी ने बताया कि पूर्णिमा मंडावी तीन माह से गर्भवती थी, फिलहाल रूद्री पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version