देश - विदेश

Mobile की ऐसी लत, 5 दिन से सोया भी नहीं, ना खाना खा रहा, न घरवालों को पहचान रहा !

चूरू। 20 वर्षीय युवक को मोबाइल (Mobile) की ऐसी लत लगी कि वह अब मानसिक रोगी बन गया है. युवक ना ही अपने घरवालों को पहचान रहा है और ना ही कुछ बोल पा रहा है. पिछले एक महीने से अपना काम धंधा छोड़कर मोबाइल में लगा युवक पांच दिन से सो भी नहीं पाया है.मामला राजस्थान के चूरू जिले के साहवा कस्बे  का है.

 जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे. जहां मनोचिकित्सक के द्वारा युवक का इलाज शुरू किया गया है. युवक के परिवार में चाचा अरबाज ने बताया कि 20 वर्षीय अकरम गांव में ही बिजली की मोटर वाइडिंग का काम करता है.

Chhattisgarh: गरीब परिवार के होनहार छात्र के लिए आईआईटी की पढ़ाई की राह हुई आसान, मुख्यमंत्री ने 4 लाख रूपए की दी स्वीकृति

पिछले एक महीने से अकरम अधिकतर समय मोबाइल (Mobile) पर बिताने लगा था. मोबाइल के चलते उसने अपना काम भी छोड़ दिया था. परिजनों द्वारा बार-बार कहने पर भी वह मोबाइल (Mobile) को नहीं छोड़ता था. वहीं पिछले कुछ दिनों से तो वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर चैट और गेम खेलता रहता. इस कारण उसने खाना पीना भी छोड़ दिया था.

अकरम की मां ने बताया कि अब तो अकरम खाना भी नहीं खा रहा, रात को जब खाना देने कमरे में जाती हूं तो खाने को बेड पर बिखेर देता. इस संबंध में युवक की सिटी स्केन करवाई गई है, जिसका इलाज शुरू किया गया है.

Related Articles

Back to top button