सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: प्रधानमंत्री आवास योजना फिर से हो चालू, महिलाओं ने मुख्यमंत्री ने नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रधानमंत्री आवास योजना को पुनःचालू करने की मांग को लेकर आज महिलाओं ने सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल ज्ञापन में जिक्र किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पाया है। जिससे उन्हें पक्के मकान का लाभ नहीं मिल सका है। जिसे लेकर महिलाओं में खासी नाराजगी है और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को याद दिलाते हुए यह मांग रखी।

(Ambikapur) ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में बहुत ही तेजी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का तेजी से लाभ मिल रहा था। (Ambikapur) मगर सत्ता पतिर्वतन के बाद राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना पुरी तरह से ठप पड़ गई है। जिसमे कि गरीबों का पक्का  मकान में रहने का सपना खत्म हो रहा है। जिसमें गरीब परिवार के लोग आवास के लिये वंचित हो रहे है।

Related Articles

Back to top button