देश - विदेश

Corona से राहत भरी खबर! रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी, बीते 24 घंटे में सामने आए 40 हजार से कम केस, 491 संक्रमितों की गई जान

नई दिल्ली। (Corona) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 40 हजार से कम नये मामले सामने आये और इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार(Corona)  सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गया है। इस दौरान 43 हजार 910 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 हो गयी है।

Chhattisgarh: वन मंत्री के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, 12 लाख रूपए मूल्य की 172 नग इमारती चीरान जब्त

(Corona) सक्रिय मामले 5331 घटकर चार लाख छह हजार 822 रह गये हैं। इसी अवधि में 491 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 27 हजार 862 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button