राजनीति
BJP ने मरवाही उपचुनाव को लेकर कसी कमर, बैठकों का दौर जारी, पढ़िए


उपेन्द्र त्रिपाठी@मरवाही। (BJP) पूर्व मंत्री और मरवाही उपचुनाव के प्रभारी अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार मरवाही विधानसभा के अमरपुर, गिरारी,बसंतपुर,पनकोटा,सरखोर के बूथ नंबर 129,182,183,184,185,186,218 में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठज़नो के साथ मिलकर बैठक की गई। (BJP) जिसमे मरवाही उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी गंभीर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए रणनीति एवं आगे की रूपरेखा तैयार की गयी।
(BJP) इस अवसर पर भाजपा बिलासपुर उत्तर मंडल सरकंडा के अध्यक्ष चंदू मिश्रा , महामंत्री डी.के. साहू , भाजयूमो नेता महर्षि बाजपेयी , कृष्णा शर्मा,अनयदेव चतुर्वेदी एवं मरवाही के पेंड्रा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
22857 728554The leading source for trustworthy and timely health and medical news and details. 120195
231508 567139Thank you for another informative website. The place else may just I get that kind of info written in such a perfect way? 281636