सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला झारखंड की राजधानी रांची का है…
जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है, जिनका शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस वारदात को क्यों और किसने अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है.
फिलहाल रांची पुलिस टीम इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) खंगाले जा रहे हैं. हालांकि इस वारदात को लेकर अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है. इस घटना के बाद भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के रिम्स अस्पताल में जाकर मृतक सब इंस्पेक्टर अनुपम के परिजनों से मुलाकात की और शोक सांत्वना दी.