सूरजपुर
Suarajpur: नर हाथी की मौत, बिजली तार की चपेट में आया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

सुरजपुर। जिले में एक नर हाथी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हाथी बिजली तार की चपेट में आ गया। हाथी की मौत की ये वारदात प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा गांव की है।
हादसे के तुंरत बाद गांव के लोगों ने इस बात की सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुची डीएफओ समेत वन अमला मामले की जांच कर रहे हैं।