छत्तीसगढ़
दिवाली की रात आपस में भिड़े दो समाज..जमकर की तोड़फोड़, आगजनी की भी कोशिश

रायपुर। राजधानी में दिवाली की रात दो पक्षों ने जमकर उत्पात मचाया…इस हमले में 5 लोग घायल हो गए. जिनमें से 3 सतनामी समाज के युवक शामिल हैं…यहां तक की झड़प के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की भी कोशिश की गई..बता दें कि जब राजधानी के लोग दिवाली की खुशियां मना रहे थे…और आतिशबाजी कर रहे थे. इस दौरान रायपुर के सकरी में यादव और सतनामी समाज आपस में भिड़ गए. जिसमें 5 के करीब लोग घायल हो गए..विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची…और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही दोनों ही पक्षों के खिलाफ गैर ज़मानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। पुलिस के मुताबिक स्थिति अभी कंट्रोल में हैं।