
रायपुर। राजधानी में डांस टीचर ने खुदकुशी कर ली। मृतिका प्रयास स्कूल में म्यूजिक और डांस की टीचर थी। रात तक लिकेश्वरी ठीक थी, लेकिन सुबह कपड़े के फंदे पर लटकती उसकी लाश मिली। परिजनों के मुताबिक तीन महीने से उसका मोबाइल खराब था। जिसकी वजह से वह मोबाइल भी नहीं चला रही थी। मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया हैं जिससे युवती ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जानकारी मिल सके।
जानकारी के मुताबिक सुदामा नगर निवासी लिकेश्वरी धनगर (24) प्रयास स्कूल में म्यूजिक टीचर थी। रात में परिजनों के साथ खाना खाई। सब कुछ ठीक था। सुबह काफी देर बीत जाने के बाद लिकेश्वरी ने दरवाजा नहीं खोला। तब परिजनों ने उसे आवाज भी लगाई। लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। तब जाकर परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा को तोड़ा गया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। लिकेश्वरी का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कमरे की तलाशी ली। लेकिन पुलिस को सुसाइड नोट भी नहीं मिला। परिजनों के मुताबिक युवती तीन महीने से मोबाइल भी नहीं चला रही थी। वही पुलिस पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिए और मामले की जांच में जुट गई है।