देश - विदेश

CM का सख्त आदेश, पुलिसकर्मी नहीं पी सकते शराब, पूरे राज्य में कानून लागू

पटना। (CM) बिहार के सभी पुलिसकर्मी शराब बंदी कानून के मजबूती से पालन के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। ऐसे में ना वो खुद शराब पीएंगे और ना बिहार के किसी नागरिक को पीने देंगे। (CM) शराब बंदी कानून के बावजूद राज्य में पुलिसकर्मियो के शराब पीने और अवैध कारोबार में शामिल होने की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पुलिस कर्मियों को इस कानून की याद दिलाई और इसके पालन के लिए आदेश दिए।

Raipur: चोर ने एएसआई की पिटाई, फिर दांत से काटा…. घंटों की मशक्कत के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

(CM) सीएम नीतीश के आदेश के बाद डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तानों, रेल पुलिस कप्तानों को एडवाइजरी जारी कर इस बाबत निर्देशित किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब प्रतिबंध को लेकर बैठक की थी। बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिया है कि बिहार के सभी पुलिसकर्मी 21 दिसंबर को शऱाब न पीने की शपथ लेंगे। सभी पुलिसकर्मी इस दिन सुबह 11 बजे दफ्तर पहुँच कर शराब न पीने और न ही इसके कारोबार में शामिल होने की शपथ लेंगे।

Related Articles

Back to top button