बिलासपुर
Bilaspur – Katni रेल रूट पर हादसा, मालगाड़ी के 20 से अधिक वैगन पटरी से उतरकर पुल के नीचे गिरे, रेल यातायात हुआ प्रभावित

बिपत सारथी@पेंड्रा। बिलासपुर कटनी (Bilaspur – Katni) रेल रूट पर निगौरा आलान नदी पुल पर बड़ा हादसा हुआ है. मालगाड़ी के 20 से अधिक वैगन पटरी से उतरकर पुल के नीचे गिरे गए हैं. जो कि कोयले से लदी थी. अनूपपुर जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है. मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर कोयला लेकर जा रही थी. 20 से अधिक डिब्बे पुल से नीचे गिरे गए हैं. मालगाड़ी के गिरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है.