मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को त्रिपुरा का स्टार प्रचारक बनाए जाने पर विधायक अजय चंद्राकर ने कसा तंज, जानिए उन्होंने क्या कहा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को त्रिपुरा के स्टार प्रचारक बनाये जाने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक ही परिवार है, और सब स्टार प्रचारक होते है, कांग्रेस के आरोपों पर भी पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के पास नेताओं की एक सूची है, महत्वपूर्ण ये हैं कि प्रचार अभियान को कैसे गति दे सकते हैं। ऐसे नेताओं की जरूरत है। बता दे कि कांग्रेस ने कहा था पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को आज तक पार्षद चुनाव की जिम्मेदारी भी नहीं मिली।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मंत्री कवासी लखमा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री कवासी लखमा को अपने साथ मंत्री अमरजीत भगत को भी ले जाना चाहिए। क्योंकि मंत्री लखमा ने कहा था मैं पिलाने वाला मंत्री हूं और भगत खिलाने वाला। वहां माफी मांगने के साथ खिलाने पिलाने की व्यवस्था भी करके जाए।