SSR Case: सवालों के घेरे में रिया, सुशांत की मौत के बाद डीसीपी के संपर्क में थी एक्ट्रेस

मुंबई। (SSR Case)अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही है.
इस बीच ईडी ने सुशांत की गल्फ्रेंड रिया चकवर्ती से पूछताछ कर रही है.
ये पूछताछ मनी लॉडरिंग को लेकर की जा रही है.
(SSR Case)वहीं रिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
जिसके बाद रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं.
अब रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स को देख चौकानें वाली बात सामने आई है.
बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती लगातार ब्रांदा डीसीपी के संपर्क में थीं और उन्होंन कई बार डीसीपी को कॉल भी की थी.
डीसीपी से रिया ने की बात
कॉल डिटेल्स को देख पता चला है कि रिया चक्रवर्ती और ब्रांदा डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के बीच चार बार फोन पर बात हुई है.
(SSR Case)एक और मैसैज के जरिए भी संपर्क साधा गया है.
जो जानकारी सामने आई है कि उसके मुताबिक रिया ने 21 जून को ब्रांदा डीसीपी से फोन पर 28 सेकेंड तक बात की थी.
22 जून को डीसीपी ने रिया के लिए मैसेज छोड़ा था.
इसके बाद डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने 22 तारीख को ही रिया से फोन पर 29 सेकेंड तक बात भी की.
फिर 8 दिन के बाद फिर डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे की तरफ से रिया चक्रवर्ती को फोन मिलाया गया.
तब 66 सेकेंड तक दोनों के बीच बातचीत हुई.
इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों ने एक दूसरे से कोई बात नहीं की,
लेकिन 18 जुलाई को एक बार फिर रिया की तरफ से डीसीपी को फोन मिलाया गया.
मुंबई पुलिस की सफाई
इन फोन कॉल्स पर मुंबई पुलिस का कहना है कि ये कॉल रिया को जब बांद्रा पुलिस स्टेशन और सांताक्रूज स्टेशन बुलाया गया उस वक्त का है.
रिया को स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था.
ये फोन कॉल ऑफिशियल वजहों से किया गया था.
कॉल डिटेल्स से उठ रहे कई सवाल
अब मालूम हो कि ये बातचीत तब हुई है जब समय सुशांत मामले में मुंबई पुलिस की कार्रवाई जारी थी.
कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Corona update: यहां CMHO दफ्तर का कर्मचारी निकला संक्रमित, दफ्तर में मचा हड़कंप
उस जांच के बीच में एक डीसीपी का लगातार उस शख्स के संपर्क में रहना जिस पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं,
मन में सवाल पैदा करता है.
सवाल तो ये भी उठता है कि 8, 29, 66, 61 के बीच ऐसी कौन सी जानकारी दोनों के बीच साझा की गई थी?
रिया ने डीसीपी से क्या बात की? डीसीपी ने क्यों लगातार रिया से संपर्क साधा?
अब ये सारे वो सवाल हैं जिनके जवाब तो या खुद रिया दे सकती हैं या फिर डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे.
Bemetara news: संभागायुक्त बनने के बाद विश्राम गृह बीजाभाठ पहुंचे टीसी महावर, ली ये जानकारियां
लेकिन इन कॉल डिटेल्स को देख सभी के मन में कई तरह के सवाल तो उठ गए हैं.
मुंबई पुलिस की मुसीबत भी बढ़ती दिख रही है.