Video: अचानक आक्रोशित महिला सदस्य ने जिला पंचायत सीइओ को मारने के लिए उतारी चप्पल, देखिए

मुंगेली। (Video) लोरमी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य लैला नानकु भिखारी जिला पंचायत सीइओ आईएएस रोहित व्यास के चैंबर किसी काम को लेकर पहुंची थीं। इस दौरान उन लोगों के बीच बहस हुई। अचानक आक्रोशित महिला सदस्य ने जिला पंचायत सीइओ रोहित व्यास को मारने चप्पल तक उतार ली। मगर वहां आनन फानन में कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामले को फिलहाल शांत कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय से 14वे वित्त की राशि के भुगतान नहीं हो ने से लेकर मानसिक रूप से तनाव में थी,।
इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति लैला ननकू भिखारी ने कहा कि 14वे वित्त की राशि के भुगतान को लेकर बार-बार टालमटोल किया जा रहा था। उसके साथ ही उन्हें जाती सूचक शब्द कहा गया। जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है।
इस पूरे मामले पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने कहा कि मुझे फोन इस प्रकार की घटना होने की जानकारी मिली ,। जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति द्वारा 14 वे वित्त की राशि को लेकर पहले भी अवगत कराया गया था। जिसको लेकर वह मानसिक रूप से तनाव में चल रही थी। इस मुद्दे पर आज भी जिला पंचायत गई थी । सदस्य द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद सभी लोग पुलिस अधीक्षक से मिल शिकायत किये हैं। वही इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला मामले की जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही है ।