Uncategorized
अवैध रेत से भरे पांच ट्रैक्टर और गिट्टी से भरा एक हाइवा जब्त
गुड्डू यादव@मुंगेली। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला सहायक खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज़ निरिक्षक एवं उनकी टीम द्वारा जिले के लोरमी विकास खंड के ग्राम लाखापुरी तहसील लोरमी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन /परिवहन की जाँच खनिज निरीक्षक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। मौक़े पर तीन ट्रैक्टर खनिज रेत से भरा हुआ वाहन एवं एक हाइवा गिट्टी से भरा हुआ वाहन ज़प्त कर थाना प्रभारी चिल्फ़ी के सपुर्द में रखी गई है।
वही लोरमी के ग्राम सुकली में 2 टेक्टर खनिज से रेत भरा हुआ वाहन ज़प्त कर थाना प्रभारी लोरमी के सपुर्द में रखी गई है इस प्रकार से कुल छः वाहनों पर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज खनिज नियमानुसार कार्यवाही की गई है।