छत्तीसगढ़

पहाड़ मंदिर के पिछले हिस्से में लगी भीषण आग..जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम…

नितिन@रायगढ़। शहर के कौहाकूंडा क्षेत्र में पहाड़ मंदिर के पिछले जंगल वाले हिस्से में भीषण आग लगी हुई थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग और मीडिया कर्मियों को दी। जिसके कुछ देर बाद ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वे अपने साथ आग बुझाने वाली फायर फाइटर मशीन ले कर आए थे। 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ शरारती युवकों ने दोपहर एक बजे के आसपास गजमार जंगल के निचले भाग में आग लगाया था । दिन में तापमान बढ़ने के कारण आग की लपटे तेजी से फैलने लगी और उसका ताप सड़क किनारे तक महसूस होने लगा।  इस पर जब लोगों ने उन बदमाश युवकों को टोकना शुरू किया तो वे वहां से भाग खड़े हुए। फिर घटना की सूचना लोगों के द्वारा वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम आ पहुंची।

जिसने करीब दो तीन घंटे तक प्रयास किया तब जाकर आग में काबू पाया जा सका । वहीं शाम करीब 4 बजे हुई तेज बारिश ने भी आग पर नियंत्रण पाने में काफी मदद की। हालाकि घटना से किसी की प्रकार की जनहानि  नहीं हुई। परंतु वन संपदा को थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ है। फिलहाल वन विभाग लोगों के बताए हुलिए के अनुसार जंगल में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान करने में जुटा हुआ है। ताकि उन्हें पहचान कर उचित कार्यवाही की जा सके।

Related Articles

Back to top button