तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में पलटी, बाल- बाल बचे चालक और परिचालक, MP से उड़द लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था ट्रक

संजू गुप्ता@कवर्धा. तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी मे पलट गई. इस दुर्घटना में चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए, बताया जा रहा ट्रक मध्यप्रदेश से उड़द लेकर छत्तीसगढ़ आ रही थी.इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर हनुमान खोल के पास घाट मे दुर्घटना ग्रस्त हो गई.
कई बार हो चुका यहां दुर्घटना
दुर्घटना जन क्षेत्र कहें जाने वाला हनुमान खोल में फिर एक बार उड़द से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई है, मिली जानकारी के अनुसार ट्रक cg 25 g 0620 से उड़द लेकर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी, इसी दौरान ट्रक कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी घाट मे हनुमान खोल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में चालक और परिचालक घायल हो गए। वहीं ट्रक में लदी उड़द पूरी तरह सड़क और खाई मे गिर गया। दुर्घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बड़ा नुकसान हो गया है। कुकदुर पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।