छत्तीसगढ़

School Reopening: छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 10 वीं से 12 वीं तक कक्षाएं होगी संचालित, लेकिन इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

रायपुर। (School Reopening) छत्तीसगढ़ में ऑफलाइन क्लासेस प्रारंभ करने को लेकर राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खुलेंगे। सभी निजी एवं शासकीय स्कूलों में 2 अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ होगी। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 व 8 वीं कक्षाएं शुरू करने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा की प्राप्त की जाए।

BJP के खाद आंदोलन को जनता ने और किसानों ने किया खारिज, किसान विरोधी चरित्र को बखूबी समझता है छत्तीसगढ़: शैलेश नितिन त्रिवेदी

शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाए। (School Reopening) जिसके बाद इनकी कक्षाएं 2 अगस्त से शुरू की जाएगी। जिन जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1% से  कम होगी। वहां स्कूल प्रारंभ होगा। 50 फ़ीसदी बच्चों के साथ कक्षाएं लगेंगी।  विद्यार्थी को सर्दी खासी बुखार होने पर कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

Mungeli: “किसान न्याय योजना” किसानों के साथ अन्याय, अन्याय एवं समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

(School Reopening) ऑनलाइन कक्षाएं भी यथावत संचालित होगी। विद्यार्थियों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है। कैबिनेट में निर्णय के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए।

Related Articles

Back to top button