देश - विदेश

मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी

मुंबई. सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिले हैं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही वह मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस से बातचीत करके निकले हैं. कुछ महीने पहले ही सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला था. यह लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला था. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. इसी सिलसिले में बातचीत के लिए एक्टर पुलिस कमिश्नर से मिले. 

धमकी भरे लेटर के बाद सलमान खान ने पुलिस के पास एक एप्लीकेशन जमा की थी, जिसमें उन्होंने एक वेपन के लाइसेंस की डिमांड की थी. उनका कहना था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए इस वेपन लाइसेंस की अर्जी पुलिस से चाहते हैं. इस बारे में भी सलमान खान ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है. हालांकि, अभी तक पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि आखिर सलमान और पुलिस कमिश्नर के बीच क्या बातचीत हुई है. 

Related Articles

Back to top button