Uncategorized

Bastar में बीजेपी के नए अध्यक्ष बनें रूप सिंह मंडावी, कार्यभार किया ग्रहण

बासकी ठाकुर@जगदलपुर. बस्तर (Bastar ) में भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने 10 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया.

भारतीय जनता पार्टी पूरे बस्तर से पहले ही चुनावों में कांग्रेस के मुकाबले करारी शिकस्त झेल रही है.

ऐसे में संगठन के सामने बड़ी चुनौतियां हैं.

(Bastar) संगठन में पदों को लेकर भी नेताओं में काफी खींचतान चल रही थी.

Corona बना मुसीबत, रिमझिम बारिश के नीचे सब्जी बेचने को मजबूर विक्रेता, 3 मरीज मिलते ही सील हुआ था अस्थाई बाजार

इस बीच रूपसिंह मंडावी का नाम तय किया गया.

रूप सिंह मंडावी केदार कश्यप के करीबी माने जाते हैं .

 Ambikapur: पानी में बहे करोड़ों रुपए, रिंग रोड पर बने ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, जब धरना पर बैठे महापौर, तब नींद से जागा प्रशासन

 

(Bastar) लंबे समय से  कश्यप परिवार के साथ ही राजनीति करते रहे हैं.

लिहाजा संगठन में फिर कश्यप परिवार का दबदबा आने वाले समय में भी दिखाई देगा.

चुनावों में मिले नतीजों के बाद कार्यकारिणी में भी अलग-अलग गुटों को एडजस्ट करने के लिए खींचतान शुरू हो गई है.

नेताओं का कहना है कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर संगठन अपनी तैयारियों में जुट जाएगा।

Ambikapur news: जब तक पैसा नहीं, तब तक शव नहीं, सामने आया अस्पताल प्रबंधन का सच,
गिड़गिड़ाते रही महिला, मगर नहीं पसीजा दिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button