छत्तीसगढ़
महिला उप पंजीयक 26 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन रजिस्ट्री करवाने के एवज में मांग रहा था रिश्वत

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के सरायपाली महिला उप पंजीयक को 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया..बताया जा रहा है कि उप पंजीयक रजिस्ट्री के नाम पर अतिरिक्त राशि ले रहा था…जिसकी रिश्वतखोरी से लोग काफी परेशान हो चुके थे…गिरफ्तारी के बाद उप पंजीयक को लेकर एसीबी की टीम रवाना हो गई… महिला उप पंजीयक की शिकायत वीरेंद्र पटेल ने की थी…