UP: ‘मुझे बिना दाढ़ी वाला पति चाहिए, नहीं तो तलाक ले लूंगी’, परेशान इमाम ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

अलीगढ़। (UP) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इमाम की पत्नी ने दाढ़ी रखने पर शादी तोड़ने की धमकी दी है. जिसकी शिकायत इमाम ने एसएसपी से की है. फिलहाल अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. महिला का कहना है कि मैं एक मॉडल लड़की हूं, मुझे बिना दाढ़ी वाला पति चाहिए.
शिकायत करने पहुंचे इमाम ने बताया कि मेरी शादी जून 2020 में हुई थी, मेरी घरवाली मुझसे ये कहती है कि तू दाढ़ी कटवा दे, क्योंकि मैं एक मॉडल लड़की हूं, मैं एक धार्मिक स्थल में इमाम हूं, मैं ऐसा नहीं कर सकता, इसलिए मैं शिकायत लेकर आया हूं, (UP) क्योंकि मैं अपनी पत्नी से बहुत ज़्यादा परेशान हो चुका हूं.
शादी के कुछ समय बाद ही शुरू हुआ विवाद
(UP) शिकायतकर्ता ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी दाढ़ी कटवाने को लेकर धमकी देती रही, एक दिन उसने ये कह दिया कि मैं एक मॉडल लड़की हूं, ऐसे नहीं रह सकती इसलिए दाढ़ी कटवा दो, दाढ़ी कटवाने को लेकर शादी के बाद से ही लगातार मेरी पत्नी विवाद करती रही है, मेरे माता पिता से विवाद होता रहा है.
Sarguja: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मृतिका का प्रेमी ही निकला कातिल, आरोपी गिरफ्तार
इमाम ने इंसाफ़ व न्याय की मांग
इमाम ने अपनी शिकायत एसएसपी ऑफिस में आकर की. उसने अपनी व्यथा लोगों को बताई, हालांकि एसएसपी साहब से उसकी मुलाक़ात नहीं हो पाई लेकिन अब इमाम का कहना है कि उसे बस इंसाफ़ व न्याय चाहिए.