

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Robbery) जिले के अर्जुनी थाना इलाके में एक सुने मकान में चोरो ने धावा बोला है. अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि कंडेल नवागांव में मोती राम साहू के परिवार के सभी सदस्य अपने अपने निजी कार्य से गांव से बाहर गए हुए थे.
Rape: योग गुरू की घिनौनी करतूत, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गृहमंत्री की दखल के बाद मामला दर्ज
(Robbery) वही बीती रात चोरों ने मोती राम के घर का ताला तोड़ कर घर अलमारी का चाबी से अलमारी का लाकर खोल कर अलमारी में रखे सोने चादी के झुमका,मंगल सूत्र,बिछिया ,पायल को चोरो ने उड़ा ले गए. मोती राम साहू के परिजनो को पता चला कि अलमारी में रखे कपड़े बिखरे नजर आए तो तत्काल अर्जुनी पुलिस को सूचना दी.
Farmer Protest: प्रदर्शन कर रहे किसानों पर संकट, इतने सौ हुए बीमार, कोरोना टेस्ट कराने से इंकार
(Robbery) जिसके बाद पुलिस मौके स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. फिलहाल अर्जुनी पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चोरो की तलाश में जुट गयी है.
i love this terrific article