क्राईम

Robbery: पुलिस वाला बनकर लूट की वारदात को दिया अंजाम, अब ऐसे हुआ खुलासा, पढ़िए

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Robbery) पुलिस वाला बताकर  लूट को अंजाम देने वाले  आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया गया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है । दरअसल सीपत थाना क्षेत्र में विगत 19 सितंबर को नागपुर महाराष्ट्र के चेतन ने सीपत थाना पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। (Robbery) जिसमें विगत रात करीब 1 बजे कोरबा से सामान छोड़कर वापस लौट रहा ट्रक चालक धनिया पेट्रोल पंप के पास रुका और लूट का शिकार हो गया।

उसने बताया पंप के पास बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस वाला कहकर ट्रक रुकवाया और कनपटी में पिस्टल चाकू लगाकर और मोबाइल लूट लिया। (Robbery) वही उन्होंने फ़ोन पे अकाउंट का पासवर्ड भी पूछ लिया, जिसके माध्यम 21000 रुपए बैंक अकाउंट से निकाल लिए। इस बीच लूट के बाद दोनों भाग गए, पीड़ित ने उनके बाइक क्रमांक सीजी 10 ए ए 1152 का नंबर देख लिया। वापस लौटकर सीपत थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

सीपत पुलिस ने दर्ज किया बयान

मामले में सीपत पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर बाइक के नंबर के आधार पर तलाश शुरू कर दी। सीपत थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल नंबर सहित अन्य और ट्रैकिंग में लेने से अपराधियों की जानकारी जुटाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप की निर्देश के अनुसार टीम बनाकर कुकदा से एक अपराधी अमित सूर्यवंशी उर्फ लालू को पकड़ा गया।

आरोपियों को भेजा गया जेल

बारीकी से पूछताछ करने के बाद उसने अपने एक और साथी जो की नाबालिक है, के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल की पुलिस ने नाबालिग को ही गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के पास से 21000 रुपये, लूट में प्रयुक्त पिस्टल, चाकू और बाइक को बरामद कर लिया गया है। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button