Road is dilapidated: जर्जर हालत से परेशान जनता, डोगरगढ़ से बोरतलाव जाने वाले मार्ग की हालत खराब, जनता कांग्रेस ने चक्कजाम कर किया नारेबाजी
ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Road is dilapidated) जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ से बोरतलाव जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी की उपस्थिति में वार्ड वासियो एवं ग्रामीणों ने डोंगरगढ से बोरतलाव जाने वाले मार्ग की जर्जर हो चुकी रोड की हालात को देखते हुए बीच रोड में बैठ कर चक्का जाम किया और प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी की।
(Road is dilapidated) बता दे कि बोरतलाव मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिससे आम आदमियों को इस मार्ग में आने जाने से बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर कई बार शिकायत व कई बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है और इस मार्ग में जगह-जगह बड़े बड़े गढ्ढे बने हुए है. इसके बाद भी इस मार्ग का निर्माण कार्य नही किया जा रहा है जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिसको लेकर आज चक्का जाम किया गया है।
वही (Road is dilapidated) जोगी कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने पी डब्लूडी के एसडीओ को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द रोड निर्माण की मांग की है और रोड की समस्या को लेकर जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वार्ड वासियो ने जर्जर रोड की समस्या को लेकर मीडिया को पूरी जानकारी दी है। पीडब्लूडी के एसडीओपी ने कहा कि शासन से जो रकम मिली थी वो खर्च हो चुकी है आगे और 4 करोड़ 75 लाख की सुकृति आने के बाद रोड निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।