देश - विदेश

Death of indian journalist: अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार की मौत, स्पिन बोल्डक में एक झड़प के दौरान हत्या, पहले भी हो चुके थे हमले

काबुल। (Death of indian journalist) अफगानिस्तान में हालात काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं. भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या कर दी गई है. वह कंधार प्रांत में कवरेज के लिए गए थे. स्पिन बोल्डक में एक झड़प के दौरान उनकी हत्या कर दी गई. दानिश सिद्दीकी दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी. उन्हें पुलित्जर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे.

दानिश सिद्दीकी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अफगानिस्तान कवरेज से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो साझा की थी.  (Death of indian journalist) इस दौरान दानिश सिद्दीकी के काफिले पर कई बार हमला भी किया गया था, जिसका वीडियो उन्होंने साझा किया था.

आपको बता दें कि (Death of indian journalist) अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान का कंट्रोल आता हुआ दिख रहा है. यही वजह है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त हिंसा का दौर चल रहा है. दुनियाभर से पत्रकार अफगानिस्तान में जुटे हुए हैं और यहां पर जारी संघर्ष को कवर कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के सादिक करजई की भी मौत हुई है. सादिक हिंसा के दौरान दानिश के साथ ही मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button