क्राईम

Sushant Case: रिया ने कहा- ऐसा लगता है, अब मैं भी कर लूं आत्महत्या, खुद पर लगे संगीन आरोपों पर क्या बोली? पढ़िए

मुंबई। (Sushant Case) सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया ने खुद पर लगे आरोपों पर का जवाब दिया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बात की. रिया ने बताया कि शायद मुझे या मेरे पूरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिए. या फिर कोई हमें गोली मार दे.

(Sushant Case)ऐसे घुट-घुटकर जीने से इस तरह की बेइज्जती, हम लोग मिडिल क्लास लोग हैं इज्जत नहीं है तो कुछ नहीं है. आज मैं ड्रग डीलर हूं, कल मैं मर्डरर थी फिर और कुछ और..

ये एंडलेस और बेसलेस है. इसलिए मैंने अब तक बात नहीं की, क्योंकि कहने का क्या मतलब है जब सब लोग अपनी मनगढंत कहानियां बना रहे हैं बिना किसी प्रूफ के. अंकिता लोखंडे जैसे लोग आपको ये सहानूभुति नहीं होगी कि मुझे दर्द हुआ होगा. आप मनगढ़ंत कहानियां बना रही हैं. आपने 4 साल से बात नहीं की है. अब मैं इतने सारे लोगों से कैसे लड़ूं.

Sushant Case: अब रिया की बारी, CBI ने किया तलब, कुछ देर में हो सकती है पूछताछ

(Sushant Case)साथ ही सुशांत के सुसाइड, ड्रग्स कनेक्शन, सुशांत के परिवार संग रिश्ते, सीबीआई जांच, अंकिता लोखंडे, नेपोटिज्म जैसे तमाम मुद्दों पर अपना जवाब दिया.

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button