देश - विदेश
Maharashtra में रची जा रही दंगे की साजिश, कार से 90 धारदार हथियार जब्त, बीजेपी ने बताया गंभीर मामला

मुंबई। पुलिस ने कार से 90 धारदार हथियार जब्त किए गए हैं. जिसमें 89 तलवार और एक खंजर शामिल है. गाड़ी के साथ इन हथियारों की कीमत करीब 7,13,600 रुपये है. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. ये हथियार कहां से आए थे और इसे कहां भेजा जा रहा था इस सिलसिले में फिलहाल जांच चल रही है.
इधर बीजेपी ने इसे गंभीर मामला करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में दंगे की साजिश रची जा रही है. राम कदम ने कहा, ‘आखिर कौन कराना चाहता है दंगा. क्या कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल है? क्या ठाकरे सरकार इसकी जड़ तक जाकर जांच करेगी ? क्या महाराष्ट्र में बड़े दंगे कराने की साजिश रची जा रही है?’