Chhattisgarh
Chhattisgarh के लिए राहत भारी खबर, आज प्रदेश में मिले इतने नये मरीज, जानिए बाकी जिलों का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले है। वहीं 60 मरीजों ने कोरोना को दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज ने दम तोड़ दिया है।
प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 3, रायपुर से 1, महासमुंद से 2, रायगढ़ से 2, कोरबा से 1, जांजगीर-चांपा से 3, सरगुजा से 3, कोरिया से 2, जशपुर से 1, बस्तर से 3, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 1, कांकेर से 2, बीजापुर से 2 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 04 हजार 144 हो गई है , जिसमें से 863 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 89 हजार 728 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13553 मरीजों की जान चली गई है।