सूरजपुर

Surajpur पुलिस ने छेड़ा अभियान, अब किसी के घर नहीं बुझेगा चिराग, वाहन चालकों को समझाईश देते हुए बांटे मुफ्त में हेलमेट

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) यातायात नियमों को लेकर इन दिनों सूरजपुर पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान में रोज एक नया रंग भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ राखी के पर्व पर भी देखने को मिला। जहां वाहन चालकों को पुलिस विभाग की महिला कर्मचारियों द्वारा रक्षासूत्र बांधकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया।

(Surajpur) हम आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं में आये दिन किसी ना किसी के घर का चिराग बुझ जाया करता था। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम छेड़ी है।(Surajpur)  जिसका असर भी सड़को पर बखूबी देखने को मिल रहा है। पुलिसकर्मियों को जगह-जगह नियम का पालन नही करने वाले वाहन चालकों को समझाईश के साथ मुफ्त में हेलमेट बांटते देखा जा रहा  था। वहीं आज राखी के पवित्र त्यौहार पर जिले के अलग-अलग थानों से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है। जहां महिला पुलिस द्वारा सड़को पर रक्षासूत्र बांधकर वाहन चालकों को मिठाई खिलाई जा रही है। इसके बदले में उनसे हमेशा यातायात के नियमों का पालन का प्रण कराया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button