राजनांदगांव
NH-6 पर पलटा गैंस से भरा टैंकर, 1 किलोमीटर का इलाका पूरा सील, घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती


राजनांदगांव। (NH-6) जिले के जीई रोड में गैस से भरा टैंकर पलट गया। इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने 1 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जानकारी के मुताबिक आज राजनांदगांव के जीई रोड में इंदामारा के पास एक गैस टैंकर पलट गया। गैस टैंकर के पलटने के बाद प्रशासन ने 1 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। (NH-6) भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Bank Holiday: फरवरी में छुट्टियों की लिस्ट,, जल्द निपटा लें अपना काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
(NH-6) आवाजाही बाधित है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए हैं। बहरहाल मौके पर पुलिस तैनात है और घटनास्थल की तरफ लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है।
Very good, I can’t tell when I wear my hair and comb it with my own hair. I can style it myself, which solves the worries that have troubled me for a long time. I will buy a few more beautiful hairstyles.
tadalafil online 20: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil tablets